Big NewsHaridwar

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में बड़ा बैंक घोटाला, कर्मचारी ने ग्राहकों के खातों से लाखों उड़ाए

breaking uttrakhand newsरुड़की: रुड़की में एक बड़ा बैंक घोटाला सामने आया है। बैंक कर्मचारियों ने ग्राहकों के खातों में छेड़छाड़ कर ग्राहकों की रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर दी। मामला तब सामने आया, जब ग्राहकों के खातों से रकम बैंक कर्मचारियों के खातों में जाने लगी। अब तक 24 से अधिक लोगों के खातों में गड़बड़ी सामने आ चुकी है। इसको लेकर लोगों ने बैंक के आला अधिकारियों से शिकायत भी की है। घोटाला करीब 70 से 80 लाख का बताया जा रहा है।

मामला पुलिस तक भी पहुंचा 

मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है। पुलिस ने बैंक पहुंचकर इसको लेकर फसरों से पूछताछ भी की है। खास बात यह है कि मोबाइल पर मैसेज अलर्ट न रखने वाले ग्राहकों को ही निशाना बनाया गया है। कई ग्राहकों के खातों से अलर्ट हटाकर उनसे रकम ट्रांसफर कर दी गई। बैंक कर्मचारी कई दिन से फरार बताया जा रहा है।

शाखा में ग्रामीणों के बैंक खाते

बैंक की इस शाखा में दर्जनों गांवों के ग्रामीण लेन-देन करते हैं। करीब चार दिन पहले ग्रामीण सुरजा अपने खाते से रकम निकालने गए तो पता चला कि उनके खाते से 50 हजार रुपये बैंक कर्मी के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। उन्होंने अपनी पत्नी प्रेमवती के खाते की भी जांच कराई। पता चला कि पत्नी के खाते से भी करीब दो लाख की रकम ट्रांसफर की गई।

जांच शुरू कर दी

इसके बाद गांव के ही रामकुमार काशी और उनकी पत्नी रेशम के खाते से भी करीब दस लाख रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया। मामला संज्ञान में आने के बाद सर्किल हेड नरेंद्र कुमार ने डिप्टी सर्किल हेड नरेश कुमार सिंघल की अगुवाई में टीम बनाई, बैंक पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

https://youtu.be/kjRRZcJLug0

 

Back to top button