Big NewsDehradun

बिग ब्रेकिंग : कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते सीएम के सारे कार्यक्रम रद्द!

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस  से बचाव के लिए सतर्कता बरती जा रही है और प्रदेश में अलर्ट के चलते मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में 18 मार्च को होने वाले सीएम के कार्यक्रम को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ 18 मार्च को भाजपा की सभी बैठकें भी रद्द कर दी गयी है। सीएम के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है जिसके चलते सीएम त्रिवेंद्र रावत सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए और जनता को संबोधित करने के लिए 18 मार्च को डोईवाला में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे लेकिन कोरोना के अलर्ट और पीएम मोदी के आहवान पर 18 मार्च के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम के द्वारा टेलीकास्ट माध्यम से 70 विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों को भी संबोधित करना था, जिसकी तैयारियों में भाजपा के कार्यकर्ता जुटे थे जो की कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते फिलहाल रद्द कर दिया गया  है।

Back to top button