पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। जी हां अमृतसर में शुक्रवार सुबह बारिश का कहर देखने को मिला. बारिश के कहर के चलते एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई।
दरअसल बारिश के कारण छत गिरने से 6 महीने के जुड़वां बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मामला मुल चक इलाके में बबलू सिंह कॉलोनी का है जहां एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
जानकारी मिली है कि घटना के समय परिवार के सभी लोग घर में जमीन पर सोए हुए थे। और तभी छत गिर गई जिसमे जुड़वा बच्चों समेत चार की मौत हो गई। शोर शराबा सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे औऱ पुलिस को सूचना दी। पुलिस और दमकल कर्मियों ने सभी को मलबे से बार निकाला और सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया