देहरादून: नशे की सिरिंज ना केवल नशे से जीवन तबाह कर रही है। बल्कि संक्रमित सिरिंज से युवाओं को एड्स यानि एचआईवी पाॅजिटिव तक बना डाला है। रुद्रपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है। क्षेत्र में 15 युवकों को पुलिस ने सिरिंज से नशा करते हुए पकड़ा था। उनका एक संस्था के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तो सभी 15 युवक एचआईवी पाॅजिटिव पाए गए।
एसओजी ने करीब एक सप्ताह पूर्व एक निजी संस्था के साथ मिलकर अभियान चलाते हुए रंपुरा और खेड़ा क्षेत्र से 15 युवकों को नशे का इंजेक्शन लगाते हुए पकड़ा था। जिला अस्पताल स्थित ओएसटी सेंटर की जांच में सभी युवक एचआईवी पॉजिटिव निकले हैं। इन युवकों को इलाज के लिए एआरटी सेंटर हल्द्वानी भेजने की तैयारी की जा रही है।
नशेड़ियों ने एक ही सिरिंज एक-दूसरे को लगाने की बात स्वीकार की है। जिला अस्पताल स्थित नाको के आईसीसीसी केंद्र (आईसीटीसी) के काॅर्डिनेटर ललित पंत ने बताया कि रुद्रपुर में पहली बार एक साथ 15 युवकों के एचआईवी पॉजिटिव निकलने का मामला सामलने आया है। इस रिपोर्ट से हड़कंप मचा हुआ है।