Big NewsNational

सिलेंडर सस्ता होने की उम्मीद रखने वालों को बड़ा झटका, 100 रुपये हुआ महंगा

Increased price of LPG gas cylinder

एलपीजी सिलेंडर के सस्ता होने की उम्मीद रखने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है। जी हां बता दें कि गैस सिलेंडर आज से 100 रुपये महंगा हो गया है। इससे लोगों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि लोगों को उम्मीद थी कि पेट्रोल-डीजल की तरह सरकार गैसे सिलेंडर भी सस्ता करेंगी लेकिन उनको झटका लगा है। लेकिन राहत की खबर ये है कि यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में ही हुई है।

वहीं बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। पेट्रोलियम कंपनियों ने यह बढ़ोतरी कमर्शियाल सिलेंडर की कीमतों में की है। पिछले महीने 266 रुपये महंगा हुआ था और अब इसमें 100 रुपये की वृद्धि की गई है। अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है।  बता दें 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी।

आज भी दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2100 रुपये के पार है। दो महीने पहले यह 1733 रुपये का था। मुंबई में 19 किलो का सिलेंडर 2051 रुपये का हो गया है। वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2174.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2234 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Back to top button