नई दिल्ली : पाकिस्तान को भारतीय सेना पर हमला बहुत भारी पड़ा है। भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में धुआंधार बमबारी कर 7 आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है। इस कार्रवाई में 22 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो भारतीय सैनिकों की शहादत के जवाब में पाकिस्तान के 11 सैनिक भी मारे गए हैं।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से तंगधार सेक्टर में की गई गोलीबारी का जवाब देते हुए पीओके में जबर्दस्त हमला बोला है। रविवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों की घुसपैठ कराने के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। ध्यान रहे कि पाकिस्तान की तरफ से यह हरकत ऐसे समय की गई है, जब करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने का समय नजदीक आ रहा है। बहरहाल, पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए। वहीं, एक आम नागरिक की भी जान चली गई जबकि तीन अन्य नागरिक घायल हो गए।
बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान की ओर से की गई कायराना हरकत के जवाब में भारतीय सेना ने पीओके के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया। भारतीय सेना की कार्रवाई में पीओके स्थित नीलम घाटी में सात टेरर कैंप्स तबाह हो गए। भारत की ओर से यह कार्रवाई तंगधार सेक्टर के ठीक दूसरी तरफ पीओके में की गई है। सेना ने पीओके से संचालित आतंकी अड्डों पर तोपों से बम बरसाए।