highlightNainital

उत्तराखंड: SSP पंकज भट्ट का बड़ा एक्शन, कुछ ही दिनों में तोड़ दी तस्करों की कमर

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस पैरामिलेट्री फोर्स के साथ मिलकर लगातार गश्त कर रही है, एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की नैनीताल जिले के 13 बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो हमेशा पुलिस की निगरानी में रहेंगे।

आचार संहिता लगने के बाद नैनीताल जिले में अब तक 54 लाख की स्मैक, 6 लाख की शराब पकड़ी जा चुकी है। साथ ही 51 गुंडा एक्ट और 6 जिला बदर की कार्यवाही की गई है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि नामांकन के लिहाज से जिले में 6 जगह पीएसी तैनात की गई है। इसके अलावा अलग-अलग जगहों में थाने की फोर्स भी भेजी गई है। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

Back to top button