देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक्शन में है। जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने का दावा करने वाली उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने लापरवाह और भ्रष्टाचार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रुख इख्तियार किया है। बता दें कि आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कड़ा रुख अपनाते हुए उर्जा विभाग में करोड़ों रूपये की वसूली में लापरवाही बरतने पर 6 अधिकारियों को निलंबित किया है। मुख्यमंत्री के विभाग में हुई इस बड़ी कारवाई को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चाएं हैं कि सरकार लापरवाह अधिकारियों को बर्खास्त करने वाली नहीं है।
वहीं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि सरकार का स्पष्ट मत है कि लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी और यही वजह है कि साढे तीन साल में 100 ज्यादा अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाईया की गई है। एनएच घोटाले की बात हो या किसी भी विभाग पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन लेने की त्रिवेंद्र सरकार ने कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक किसी को नहीं बख्शा।