हल्द्वानी: भुप्पी हत्याकांड के बाद हल्द्वानी में लोग खासे आक्रोशित हैं। बड़ी संख्सा में लोगों ने भुप्पी पांडे के शव को लेकर कोतवाली में सुबह से ही धरना दिया हुआ है। खबर आ रही है कि एसएसपी ने लोगों से मिलकर कोतवाल को निलंबित करने की जानकारी दी है। लोग इस मामले में कोतवाल की भूमिका को लेकर खासे नाराज थे। लोग और मृतक के परिजन एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव से कोतवाल विक्रम राठौड़ के निलंबन और आरोपी गौरव गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। एसएसपी सुनील कुमार मीणा द्वारा कोतवाल विक्रम राठौड़ के निलंबन की संस्तुति के बाद प्रदर्शनकारी माने।
जानकारी के अनुसार भुप्पी पांडे ने पहले ही कोतवाल से मिलकर और लिखित शिकायत कर सौरभ गुप्ता और गौरव गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोतवाल भुप्पी पांडे पर समझौते को दबाव बनाते रहे। यह भी जानकारी है कि दोनों गुप्ता भाइयों को कोतवाल के साथ उठना-बैठना था।
गुप्ता भाई पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं। मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और गालीगलौज की कई लोग शिकायत भी कर चुके थे। इससे पहले भी दोनों भाइयों को स्थानीय व्यक्ति के साथ लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि तब भी पुलिस ने समझौता करा दिया था।