Big NewsDehradun

देहरादून में NIA का बड़ा एक्शन, खालिस्तानियों के मददगार को यहां से लिया हिरासत में

खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ देशभर में एनआईए की कार्रवाई चल रही है। उत्तराखंड में भी दो जिलों देहरादून और उधम सिंह नगर में एनआईए ने दो जगहों पर छापेमारी की। देहरादून में एनआईए की बड़ा एक्शन देखने को मिला है। एनआईए की टीम ने परीक्षित नेगी को हिरासत में ले लिया है।

परीक्षित नेगी को NIA ने लिया हिरासत में

खालिस्तानी आतंकियों के मददगार परीक्षित नेगी को एनआईए ने हिरासत में ले लिया है। एनआईए परिक्षित नेगी को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है। बता दें कि परीक्षित नेगी देहरादून में गन हाउस का मालिक है। दो साल पहले भी उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

खालिस्तानी समर्थकों को कारतूस बेचने का है आरोप

परीक्षित नेगी के पास दो साल पहले 2000 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल जमानत पर बाहर आया हुआ था। एनआईए को परीक्षित नेगी द्वारा खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट को गोलियां सप्लाई करने की जानकारी मिली थी। जिसेक बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई है। एनआईए के साथ छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। उन्होंने जरूरी दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button