Chardham Yatra 2023: प्रदेश में पांच दिन से लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी जिलों में भूस्खलन का सिलसिला जारी है। गौरीकुंड पैदल यात्रा मार्ग पर छौड़ी गदेरा पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। जिसकी चपेट में दो यात्री आ गए। दोनों लोग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। युवती की मौके पर मौत हो गई जबकि युवक घायल बताया जा रहा है।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर हादसा
Kedarnath paidal yatra: मृतक युवती की पहचान शैली अक्षिता (20) गुजरात के रूप में हुई है। जबकि शिवास (24) बिहार घायल हो गया। युवती के शव को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं शिवास को रेस्क्यू दल की टीम इलाज के लिए सोनप्रयाग ले आई। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।