Highlight : नैनीताल मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, सैलानियों की पलटी कार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नैनीताल मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, सैलानियों की पलटी कार

Yogita Bisht
1 Min Read
ROAD ACCIDENT

नैनीताल में आज सड़ हादसा हो गया। नैनीताल घूमने आए सैलानियों की कार वापसी के दौरान हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कार कालाढूंगी में हादसे का शिकार हुई।

नैनीताल में कार हादसे का शिकार हो गई

नैनीताल घूमने आए सैलानियों की कार वापसी के दौरान हादसे का शिकार हो गई। हादसा कालाढूंगी में लाल मिट्टी जगह के पास पलट गई। इस हादसे में कार सवार सभी सात सैलानी घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। जहां उनका ईलाज चल रहा है।

हादसे में घायल सभी लोग थे मूकबधिर

इस हादसे में घायल सभी लोग मूकबधिर थे। सभी घायलों के मूकबधिर होने के कारण उनकी बात को समझने दिक्कतें हुई। इसके साथ ही इनके परिजनों से संपर्क करने में परेशानी झेलनी पड़ी।

घटना में घायलों की पहचान रोहित गुप्ता निवासी शाहजहांपुर, दीप राणा निवासी काशीपुर, पवन तिवारी निवासी गोपेश्वर, अरुण कुमार निवासी शाहबाद, सौरभ कुमार निवासी बिहार, विपिन काशीपुर, सऊद अली निवासी रामपुर के रूप में हुई है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।