Entertainment

Thank You For Coming Twitter Review: फिल्म में भूमि और शहनाज ने जीता दिल, मूवी को दर्शक बता रहे एंटरटेनिंग

Thank You For Coming Twitter Review: भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल की फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में भूमि और शहनाज़ के अलावा कुशा कपिला, शिबानी बेदी, डॉली आदि सहित कई कलाकार अभिनय कर रहे है।

फिल्म आज अक्षय कुमार की मिशन राजनीगंज के साथ सिनेमाघर में क्लैश हुई है। ऐसे में दर्शक इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद अणि प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर दे रहे है।

thankyou for coming trailer

दर्शकों को कैसी लगी ‘थैंक यू फॉर कमिंग’?

दर्शकों को फिल्म काफी एंटरटैंग लग रही है। सोशल मीडिया पर ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म की लोग तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने लिखा फिल्म एहम मुद्दे पर एक रिफ्रेशिंग आइडिया है। फिल्म जो जिस तरह से दर्शाऊया गया है वो काफी एंटरटेनिंग है।

तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ मेरा दिल शहनाज़ ने चुरा लिया और भूमि अपनी परफॉरमेंस से कभी निराश नहीं करती। सभी एक्टर्स ने काफी अच्छा परफॉर्म किया। ThankYouForComimg जैसे मजेदार मूवी को जरूर देखे।’

https://twitter.com/raman_malia/status/1710150910469652918

एक अन्य यूजर ने लिखा मूवी काफी बोल्ड और मजेदार है। फिल्म को तीन स्टार देते हुए यूजर ने आगे लिखा की फिल्म काफी रेलिवेंट है। फिल्म में कुछ ऐसे सीन भी है जो आपको रुला देंगे। दोस्ती, प्यार, टीनएज ड्रामा इस मूवी में सब कुछ है। वुमन एम्पावरमेंट इस कॉमेडी फिल्म में भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल अलग से शाइन कर रही है। फिल्म देखिए।

Back to top button