उत्तर प्रदेश के हाथरस में फुलरई गांव के सत्संग में मची भगदड़ के बाद करीब 124 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये सत्संग का आयोजन भोले बाबा उर्फ नारायण हरि संगठन के किया था। मरने वालों में सात बच्चे और 100 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। दर्दनाक हादसा होने का बाद धार्मिक स्थल सत्संग शमशान घाट बन गया है। यहां अब लाशों का ढेर लगा हुआ है।
हादसे पर भोले बाबा का पहला बयान
हाथरस हादसे पर भोले बाबा उर्फ सूरजपाल सिंह का पहला बयान सामने आया है। सूरजपाल सिंह ने अपने वकील एपी सिंह के जरिए बयान दिया है। भोले बाबा ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उसने इस घटना के लिए असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है। भोले बाबा का कहना है कि कार्यक्रम में जिसने भी गड़बड़ी फैलाई वह उनके खिलाफ अपने वकील के जरिए कार्रवाई करेंगे। भोले बाबा का कहना है कि वो घटना से काफी पहले वहां से निकल चुका था।
NCW चीफ ने उठाए सवाल
महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने कहा कि मरने वालों में सिर्फ तीन पुरुष थे। ज्यादातर महिलाएं हैं। कहा जाता है कि ये लोग फोटो नहीं खींचने देते थे। रेखा शर्मा ने कहा कि ये बाबा जो भी था, उसने गैरकानूनी काम किया, उसने 80 हजार लोगों की अनुमति मांगी थी और 2 लाख से ज्यादा की भीड़ जुटाई थी। जब ये सब हुआ, तो बाबा भाग गया। मुझे लगता है कि उसके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए और पता लगाया जाना चाहिए कि किसके आदेश पर ये सब हो रहा था।
हाथरस मामले की होगी न्यायिक जांच
यूपी के सीएम योगी ने हाथरस सत्संग में हुई भगदड़ की घटना की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है। सीएम ने घटना में साजिश की तरफ इशारा करते हुए कहा, यह हादसा था या कोई साजिश थी और अगर साजिश थी तो इसमें किसका हाथ है, इन सभ पहलुओं को जानने के लिए हम न्यायिक जांच भी कराएंगे जो उच्च न्यायलय के सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में की जाएगी।
सरकार ने किया मदद का ऐलान
हाथरस हादसे में यूपी सरकार और केंद्र सरकार ने मदद का ऐलान किया है। यूपी सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलो को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा।
वहीं पीएमओ की तरफ से भी मदद का ऐलान किया गया है। पीएमो की तरफ स जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी हाथरस हादसे में मारे गए हर मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देंगे। घायलों क 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
अस्पताल पहुंचे सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल लोगों से मिलने पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।