देहरादून – उत्तराखंड के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वरिष्ठ अधिवक्ता भीम सेन भाटिया जी का निधन हो गया है।
देहरादून में आंदोलनो का एक नाम भीम सेन भाटिया ने आजादी के आंदोलन से लेकर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन तक हर आंदोलन में शिरकत की। प्रेमनगर देहरादून मे रहने वाले भाटिया जी अपने पीछे अपना भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।
हंसमुख स्वभाव और बेहतरीन मार्गदर्शक माने जाने वाले भीम सेन भाटिया के निधन पर कई संस्थाओं और गणामान्य लोगों ने शोक जताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की है।