देहरादून : बीजेपी से बागावत कर निर्दलीय चुनावी मैदान में ताल ठोक चुके नेताओं की मान-मनोबल की कोशिशे फेल होने के बाद पार्टी ने ऐसे नेताओं को निष्कासित करने का मन बना दिया है…और ये बात खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कही.
अनुशासन की सीमा को पार कर चुके नेताओं पर होगी कार्रवाही
दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना कि ऐसे नेताओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जो अनुशासन की सीमा को पार कर चुके हैं. अजय भट्ट का कहना कार्यकर्ता पार्टी की रीड है इसलिए कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की जाती है, लेकिन जब कार्यकर्ता पार्टी के अनुशासन को लांघ कर सीमा पार कर देता है तो फिर निष्कासान के अलावा कोई कार्रवाई नहीं बचती है.
सभी जिला अध्यक्षों से मांगी गई ऐसे नेताओं की लिस्ट
साथ ही अजय भट्ट ने कहा कि इसी को देखते हुए सभी जिला अध्यक्षों से ऐसे नेताओं की लिस्ट मांगी गई है. जिन्होंने अनुशासनहीनता की है औऱ अगले एक दो दिन में पार्टी से ऐसे नेताओं को निष्कासित भी कर दिया जाएगा.