ब्यूरो – मतदान खत्म होने के बाद भी भाजपा और काग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहीं थमा है। भाजपा ने चुनाव प्रचार में कांग्रेस पर काला धन इस्तमाल करने का इल्जाम जड़ा है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए प्रशांत किशोर को हायर करने पर कांग्रेस से सवाल पूछे हैं। बीजेपी ने पूछा है कि प्रशांत किशोर उर्फ पीके को कांग्रेस ने कितने रुपए दिए हैं। हालांकि बीजेपी अध्यक्ष ने अपने चिरपरिचित अंदाज में एक लाख करोड़ का आंकड़ा भी पेश कर दिया ।
भट्ट की माने तो कांग्रेस ने सूबे के चुनाव प्रचार में एक लाख करोड़ रुपए खर्च किए है। गजब की बात तो ये है कि इतना खर्च करने के बाद भी कांग्रेस का प्रचार किसी भी संचार माध्यम में धमाके के साथ नहीं दिखाई दिया। न टीवी पर दिखाई दिया और न ही प्रिंट मीडिया में। जबकि भाजपा का चुनाव प्रचार करते हुए विज्ञापन टीवी से लेकर अखबार और वेव दुनियां में भी छाए रहे।
बहरहाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान को सुनकर कि कांग्रेस ने एक लाख करोड़ खर्च किया है सुनने वाले चुटकी ले रहे हैं, कोई कह रहा है कि शायद भट्ट जी को पता नहीं है कि एक लाख करोड़ में कितने शून्य आते हैं।
गौरतलब है कि जितनी राशि का आंकड़ा अजय भट्ट दे रहे हैं उतना तो छोटे राज्यों का पूरा सालाना बजट होता है। बावजूद इसके बीजेपी अब कांग्रेस से उसके प्रचार कैंपेन का हिसाब किताब मांग रही है।