- Advertisement -
तराई भाबर सहित मैदानी इलाकों में पेयजल और सिंचाई की व्यवस्था के लिए जमरानी बांध परियोजना जल्द धरातल पर उतरेगी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दावा किया है कि अब जमरानी बांध में अंतिम स्वीकृति बस एक कदम दूर है।
हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि हाल ही में केंद्रीय समिति की बैठक में जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सम्मिलित किया गया है। अब इस बांध परियोजना की अंतिम स्वीकृति होनी बाकी है। लगभग ढाई हजार करोड़ की इस परियोजना से तराई भाबर में पानी की समस्या और किसानों को सिंचाई की समस्या से निजात मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि जमरानी बांध में आने वाली सभी तरह की रुकावटों को केंद्र सरकार की सहायता से दूर कर लिया गया है। इस परियोजना में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को लेकर कई समस्याएं पैदा हो गई थी, लेकिन अब उन पर सहमति बन गई है, और बांध निर्माण को लेकर सभी स्वीकृतियां मिल गई हैं।
- Advertisement -
उन्होंने बताया कि जमरानी बांध से उधमसिंहनगर, हल्द्वानी और रामनगर जिले के कुछ हिस्सों में पेयजल और सिंचाई की समस्या को दूर हो सकेगी। साथ ही उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों को परियोजना से लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि इस परियोजना से सैकड़ों परिवारों का विस्थापना होगा।