Big NewsUttarakhand

पीएम मोदी के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे को उत्तराखंड में मिली ये अहम जिम्मेदारी

 

cm dhami and bhaskar khulbe

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व सलाहकार रह चुके भास्कर खुल्बे को उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) बनाया गया है। भास्कर खुल्बे को प्रधानमंत्री के बदरीनाथ व केदारनाथ पुनर्निर्माण के ड्रीम प्रोजेक्टों की कमान सौंपी गई है।

भास्कर खुल्बे प्रधानमंत्री के सलाहकार रहते हुए केदारनाथ और बदरीनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की निगरानी करते रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से भास्कर खुल्बे उत्तराखंड में ही थे। इसी बीच उनकी सीएम धामी से मुलाकात भी हुई थी। सीएस डॉ एसएस संधु से भी उन्होंने भेंट की थी। इसके बाद ही सीएम ने पीएम से इस संबंध में चर्चा की। इसके बाद ही भास्कर खुल्बे को प्रदेश सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई।

उदयपुर हत्याकांड का निकला पाकिस्तान कनेक्शन, खुफिया एंजेसियां जांच में जुटीं

भास्कर खुल्बे अब पर्यटन की संभावनाओं को तलाशेंगे इसके साथ ही राज्य में पर्यटन क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी निगरानी करेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी खुद ही केदारनाथ के निर्माण कार्यों का जाएजा लेते रहें हैं। इसके साथ ही अब ब्रदीनाथ में भी विकास कार्य किए जा रहें हैं।

Back to top button