highlightNational

भारती और हर्ष को कोर्ट से मिली जमानत, इन शर्तों का करना होगा पालन

Breaking uttarakhand news

 

मुंबई: ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को जमानत मिल गई है. एनडीपीएस कोर्ट ने दोनों को सशर्त जमानत दे दी है. इससे पहले कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. कोर्ट के फैसले के बाद दोनों अपने घर चले जाएंगे.

NCB ऑर्डर पैपर का इंतजार कर रही है. इसके मिलने के बाद ही दोनों अपने घर जा सकेंगे. इससे पहले कहा जा रहा था कि आज इस मामले पर सुनवाई नहीं हो पाएगी. कहा जा रहा था कि दो मामलों में व्यस्त होने के वजह से वकील एनसीबी का पक्ष कोर्ट में नहीं रख पाएंगे. हर्ष और भारती ने एनसीबी कोर्ट के आगे अपना पक्ष रखा और उनको जमानत मिल गई।

Back to top button