- Advertisement -
अग्निपथ योजना के विरोध में आयोजित भारत बंद को देखते हुए पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते उत्तराखंड में भी पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है।
राजधानी देहरादून में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पूरे जिले को 10 जोन में बांटा गया है। इन जोन को 21 सेक्टरों में बांट कर अफसरों की तैनाती की गई है। हर जोन में संबंधित क्षेत्राधिकारी और सेक्टर में संबंधित थाना प्रभारी को प्रभारी अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है।
- Advertisement -
मुख्य बाजारों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों महत्वपूर्ण संस्थानों के आसपास शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग और गस्त के आदेश दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त जनपद के संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व उनके सहायतार्थ पी0ए0सी0 बल को नियुक्त किया गया है।