नैनीताल- बीजेपी युवा मोर्चा इन दिनों उत्तराखंड में डेरा डालो घेरा डालो रैली के माध्यम से प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी हुई है। हल्द्वानी में बीजेपी युवा मोर्चा ने राज्य की हरीश रावत सरकार के खिलाफ डेरा डालो घेरा डालो रैली निकली। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, बीजेपी नेता प्रकाश पंत, कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत सहित बीजेपी युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। लेकिन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ की भीड़ ना के बराबर दिखी। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा की राज्य की हरीश रावत की सरकार ने प्रदेश में लूट मचा रखी है, खनन, आबकारी, जमीन सहित कई घोटाले इस सरकार ने किये है। उन्होंने कहा की बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा डे़रा डालो घेरा डालो आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इन्ही युवाओ की ताकत के दम पर हम कांग्रेस को सत्ता से बाहर करेंगे और बीजेपी सत्ता में आएगी।
Sign in to your account