Big NewsDehradun

सबको पछाड़ा : 7 लाख से अधिक पाठकों के साथ खबर उत्तराखंड फिर बना नंबर 1.

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून : एक बार फिर हमारी मेहनत और आपके प्यार की बदौलत खबर उत्तराखंड वेब पोर्टल नंबर वन बन गया है. और ये हो पाया सिर्फ और सिर्फ उत्तराखंड की जनता और उत्तराखंड से बाहर दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तराखंडियों की बदौलत.

बाद एक बार फिर खबर उत्तराखंड नंबर वन पर

जी हां खबर उत्तराखंड को 7 लाख से(771,325) अधिक पाठकों द्वारा पढ़ा गया और 2 लाख 92 हजार से अधिक (292,785) नए पाठक हमारे साथ जुड़े जिन्हें पल-पल की अपडेट हम पहुंचाते हैं. साथ ही 10 लाख से अधिक पेज व्यू हैं. वहीं इसके बाद एक बार फिर खबर उत्तराखंड नंबर वन पर आ गया है.

आप सभी पाठकों का दिल से शुक्रिया 

आपको बता दें कि हमारे फेसबुक पेज को 143,163 लोगों द्वारा लाइक किया गया औऱ 154,703 लोगों द्वारा फॉलो किया गया. आप सभी प्रदेशवासियों का हमें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया. पिछले साल की तरह इस साल भी प्रदेशवासियों ने खबर उत्तराखंड पर अपना विश्वास और प्यार बनाए रखा इशके लिए हम आप सभी पाठकों का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. आप खबर उत्तराखंड पोर्टल पर विश्वास बनाएं रखें औऱ हम भी राज्य के लिए जरुरी सारी खबर आप तक यूं ही निष्पक्ष पहुंचाते रहेंगे.

हमें और ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें औऱ फॉलो करें…साथ ही खबर उत्तराखंड में डाली गयी जरुरी वीडियो को देखने के लिए हमारा यू-ट्यूब चैनल khabaruttarakhand को सब्सक्राइब करें.

Back to top button