नए साल से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. गुरुवार को पेट्रोल 5 पैसे सस्ता हुआ तो वहीं डीजल की कीमतों में भी 8 पैसे तक की कमी आई. अगर सब कुछ ठीक रहा तो नए साल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का यह सिलसिला जारी रहेगा.
आने वाले दिनों में ऐसे मिलेगी राहत
तेल बाजार के जानकारों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में आनेवाले दिनों में और राहत मिल सकती है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में काफी गिरावट आ चुकी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का भाव 42 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गया है. यहां बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर होता है, क्योंकि भारत अपनी तेल की जरुरतों का करीब 80 फीसदी आयात करता है.
गुरुवार को तेल की कीमतों का हाल
गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे लीटर की कमी दर्ज की गई. वहीं, डीजल के भाव सात से आठ पैसे कम हो गए हैं. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 7 पैसे जबकि कोलकाता में 8 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 69.74 रुपये, 71.84 रुपये, 75.36 रुपये और 72.36 रुपये प्रति लीटर हो गईं. वहीं चारों महानगरों डीजल के दाम क्रमश: 63.76 रुपये, 65.51 रुपये, 66.72 रुपये और 67.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
दिल्ली-एनसीआर में तेल के दाम
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.75 रुपये, 69.62 रुपये, फरीदाबाद 70.99 रुपये और 70.8 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं. वहीं डीजल इन चारों शहरों में क्रमश: 63.21 रुपये, 63.08 रुपये, 64.04 रुपये और 63.83 रुपये लीटर मिल रहा है.
1 साल से ज्यादा के न्यूनतम स्तर पर पेट्रोल
पेट्रोल के प्रति लीटर यह दाम पिछले 1 साल से ज्यादा के न्यूनतम स्तर पर है. बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के निर्धारण के लिए 16 जून 2017 को गतिशील कीमत निर्धारण व्यवस्था यानी डायनामिक प्राइसिंग मकेनिज्म लागू हुआ था. इ