ये बीट इंचार्ज हैं
किसी बात पे अपने सीनियर पे भड़क गया हैं
मुझे लगता है बिलासपुर फॉरेस्ट डिवीज़न का मामला है
मामला कुछ बांस की कटाई का है
लेकिन इस फॉरेस्ट गॉर्ड को सलाम है भाई
बहुत passionate जंगल और अपने काम के प्रति
(पूरा मामला नहीं मालूम ) pic.twitter.com/6rpvYDmZYf
— Ritesh Mishra (@riteshmishraht) July 18, 2020
सोशल मीडिया पर एक वन रक्षक का सीनियरों को हड़काते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वो इंस्पेक्टर को हड़का रहे हैं। और इतना ही नहीं वन रक्षक ने रेंजर सहित 11 के खिलाफ केस दर्ज किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा कटघोरा वन मंडल के बांकीमोंगरा हल्दीबाड़ी क्षेत्र का बताया जा रहा है। मामला बांस के कटाई से जुड़ा है जिसमे बीट गार्ड शेखर सिंह रात्रे ने रेंजर मृत्युंजय सिंह और डिप्टी रेंजर सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर के आइजी दिपांशु काबरा ने ट्वीट किया है कि अगर मामला सही है तो ऐसे वन रक्षक को सलाम है।वहीं इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर अनिल सोनी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और शनिवार शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है। उन्होंने् कहा कि सिर्फ वीडियो के आधार पर कार्रवाई नहीं की जा सकती इसलिए डीएफओ से रिपोर्ट मांगी गई है। दूसरी तरफ कटघोरा डीएफओ शमा फारुकी ने शेखर के कार्यव्यवहार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि उन्हें सूचित किए बिना कोई कदम नहीं उठाया जाना चाहिए था। मीडिया के माध्यम से उन्हें पूरे मामले की शुरुआती जानकारी मिली। वहीं इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मरवाही ट्री गार्ड लेने गए थे बीट रक्षत शेखर
जानकारी मिली है कि अधिकारी अपने बचाव में विभागीय उद्देश्य के लिए ही बांस कटाई की बात करते रहे। वन अधिनियम के तहत 353 नग बांस जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। बांस की अवैध कटाई के समय बीट गार्ड शेखर रात्रे विभागीय आदेश पर मरवाही ट्री गार्ड लेने गए हुए थे। वापस अपने कार्य स्थल पर पहुंचे तो मौके पर बांस की कटाई हो रही थी। मजदूर बांस बाड़ी में पहुंचे हुए थे। बिना किसी वैधानिक आदेश के बांस की कटाई किए जाने को लेकर बीट गार्ड गुस्से में आ गया । मौके पर बीच बचाव करने पहुचे रेंजर मृत्युंजय सिंह के साथ भी जमकर बहस हुई।
इतना ही नहीं शेखर ने कहा कि आप लोग गलत कर रहे हो। इस वक्त आप कोई साहब नहीं बल्कि अपराधी हैं। बिना आदेश के आपने अपराध किया है। वन रक्षक ने कहा कि आप तीन स्टार लगाए हो ट्रेनिंग सही से लिए हो की नहीं।