किराएदार रखने वाले मकानमालिकों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपने इस बात को नजरअंदाज किया तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। जी हां घनसाली थानाध्यक्ष किशन टम्टा ने चोरी एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र के तहत सभी मकान मालिकों और किराएदारों से अनुरोध किया है।
उनका कहना है कि सभी मकानमालिक अपने किराएदारों का पुलिस सत्यापन करवाने में सहयोग करें। यह कदम उनकी सुरक्षा के लिए ही उठाया जा रहा है। अगर ऐसा नहीं किया तो आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। पुलिस 11 से 15 नवंबर तक घनसाली पुलिस बैरियर और चमियाला क्षेत्र के लोगों की सुविधा को देखते हए मुख्य बाजार चमियाला में 16 से 20 नवंबर तक पुलिस सत्यापन कैंप लगाया जाएगा।
उसके बाद पुलिस डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि जो मकान मालिक अपने किराएदारों और ठेकेदार अपने मजदूरों का सत्यापन नहीं कराते हैं, तो ऐसे मामले पकड़े जाने पर संबंधित का 10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा।