दरअसल शासन ने जल विदयुत निगम के प्रस्ताव पर बेहद खूबसूरती से बिजली के दाम बढ़ाने की न केवल तैयारी की है बल्कि आज इसका शासनादेश भी जारी होने की उम्मीद है।
नए जीओ में जल विद्युत परियोजनाओ से मिलने वाली बिजली पर सेस और रॉयल्टी की दर में एक रूपए बीस पैसे का इजाफा किया गया है। जिससे एक यूनिट के दाम में तकरबीन 17 पैसे का इजाफा हो जाएगा। यानि अगर आपकी एक महीने में 100 यूनिट बिजली की खपत है तो बिल 170 रुपए ज्यादा आएगा।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने बिजली दाम बढ़ाने का अपना प्रस्ताव काफी पहले शासन में भेजा था। जिस पर कैबिनेट से लेकर सचिव समिति ने अपनी राय दी और वित्त और विधायी विभाग ने अपनी कसौटी पर करने के बाद अपनी मंजूरी दी।
तय है कि कई टेस्टों को पास करने के बाद आज बिजली दाम बढ़ाने का शासनादेश जारी हो सकता है।