Champawathighlight

किरायेदारों ने नहीं कराया सत्यापन तो हो जाएं सावधान, पुलिस लेने जा रही है एक्शन

लोहाघाट नगर के व्यापारियों और जनप्रतिनिधि ने लोहाघाट नगर में बड़ रहे बाहरी लोगों के अनिवार्य सत्यापन की मांग को लेकर लोहाघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह से शनिवार को व्यापार मंडल के साथ बैठक की।

व्यापारियों ने की बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग

व्यापारियों ने कहा कि आज कल लोहाघाट नगर व उसके आसपास के क्षेत्र में बाहर से व्यापार करने व अन्य कार्य करने वाले बाहरी लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है। बाहरी लोगों के आने से क्षेत्र में अपराध बढ़ने की पूरी संभावना बनी हुई है। उन्होंने पुलिस से बाहरी लोगों का सत्यापन करने की मांग की।

पुलिस ने दिया आश्वासन

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस जल्द सत्यापन अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा सभी बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने कहा अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन के पाया जाता है तो उस पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अगर किसी भवन स्वामी के द्वारा बाहरी किराएदार का सत्यापन नहीं कराया गया तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने की CCTV कैमरे लगाने की अपील

प्रभारी निरीक्षक ने नगर वासियों व व्यापारियों से सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने घरों व दुकानों के बाहर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील कि। उन्होंने कहा कि पुलिस अब हर महीने सत्यापन अभियान चलाएगी। इसके साथ ही उन्होंने संदिग्ध बाहरी लोगों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button