सितारगंज: ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव भले ही दीपावली के बाद होने हों, लेकिन संभावित दावेदार अपने लिए समर्थन जुटाने में जुट गए हैं। समर्थन जुटाने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला सितारगंज में सामने आया है। टुकड़ी गांव की बीडीसी मेंबर और उनके पति इलाज कराने अस्पताल जा रहे थे। इस बीच उनका किसी ने अपहरण कर लिया। घटना मंगलवार देर रात की है। हालांकि पुलिस ने उनको घटना के करीब दो घंटे बाद बरामद कर लिया था।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र पंचायत टुकड़ी की नवनिर्वाचित सदस्य सोनिया राणा के 7 साल के बेटे प्रभात की मंगलवार देर रात को अचानक तबियत खराब हो गई थे। महेश सिंह राणा अपने बहनोई रोशन के साथ दवा लेने नानकमत्ता जा रहे थे। इसी दौरान ध्यानपुर के पास हथियारबंद पांच बदमाशों ने उनकी कार रोक दी। तमंचा तान कर महेश और उनके बेटे प्रभात को अपनी कार में बैठा लिया। पुलिस ने किसी तरह से पिता-पुत्र को मटिहा गांव के एक घर से बरामद किया।