23 से 26 अक्टूबर को रायपुर स्थित स्टेडियम में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और महाराष्ट्र के बीच रणजी मुकाबला खेला जाना है। इसके मद्देनजर स्टेडियम की तैयारियों और यहां की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए बीसीसीआइ की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को स्टेडियम पहुंची।
कमेटी पैनल में शामिल इंदौर के पिच क्यूरेटर सामंदर सिंह चौहान ने बताया कि स्टेडियम की साइडस्क्रीन छोटी है, जिसे बड़ा करना होगा। 250 किग्रा और 500 किग्रा के दो रोलर और दो टन का एक मेकेनिकल रोलर की आवश्यकता भी उन्होंने बताई। बॉलर रनरअप के लिए कवर और प्रैक्टिस पिच के बीच थोड़ा फासला बढ़ाने की आवश्यकता है।
रणजी से एक सप्ताह पहले स्थानीय टीमों के बीच मैच कराने जरूरी हैं, जिससे पिच का अंदाजा लग सके। हालांकि, वह स्टेडियम निर्माण व लोकेशन को लेकर संतुष्ट नजर आए। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव पीसी वर्मा ने कहा कि अक्टूबर दूसरे सप्ताह में कुछ स्थानीय टीमों के बीच मैच कराए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक खेल प्रशात आर्य, स्टेडियम सोसायटी के सीओओ नीरज गुप्ता, महिम वर्मा, संजय गुसाईं, धीरज खरे, राजेंद्र पाल, राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।