Dehradunhighlight

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने की सीएम से मुलाकात, चेम्बर्स निर्माण और विकास शुल्क माफी का किया अनुरोध

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव राजबीर सिंह बिष्ट एवं अन्य पदाधिकारियों ने भेंट की।

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम धामी से नवीन दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के चेम्बर्स के निर्माण के लिए सहयोग धनराशि देने का अनुरोध किया। इसके साथ ही एमडीडीए में प्रस्तुत मानचित्र में विकास शुल्क को माफ किए जाने का भी आग्रह किया.

बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन के अधिकांश सदस्य नये अधिवक्ता हैं। जो विभिन्न जनपदों से आकर अधिवक्ता व्यवसाय में कार्यरत हैं। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह भवन निर्माण में आने वाले व्ययों में आनुपातिक सहयोग कर सकें। इस संबंध में उन्होंने सीएम से समर्थन की अपील की।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button