
भारत में डेटा प्राइवेसी को लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई है। हाल ही में इसी से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई। जिसमें एक सड़क किनारे मिलने वाली खाने की कागज की प्लेट पर बैंक से जुड़ी अहम जानकारियां छपी हुई हैं।
या यूं कहें कि बैंक डिटेल वाले पेपर से ही प्लेट बना दी गई है। इस फोटो के वायरल होने बाद लोग हैरान तो है ही साथ ही डेटा सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। इस मामले ने एक बार फिर ये बहस तेज कर दी है कि आखिर संवेदनशील दस्तावेजों के साथ इतनी लापरवाही क्यों की जा रही है? साथ ही देश में डेटा सुरक्षा कानूनों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

स्ट्रीट फूड की प्लेट पर दिखे बैंक डिटेल्स Bank Details on Street Food Paper Plate Photo Viral
दरअसल ये तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक Moronhumor नाम के अकाउंट से शेयर की गई है। इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा गया है कि “भारत में आपकी डेटा प्राइवेसी आपके अपने हाथ में भी नहीं है।”
इस तस्वीर में एक पेपर की प्लेट है। जिसका इस्तेमाल स्ट्रीट फूड यानी सड़क किनारे मिलने वाले खाने को परोसने के लिए किया गया है। हैरानी की बात तो ये है कि ये प्लेट किसी बैंक के कागज या फिर वित्तीय दस्तावेज से बनाई गई है।

व्यक्ति की बैंक डिटेल्स साफ दिख रही
इस प्लेट में व्यक्ति का नाम, लोकेशन और पेमेंट से जुड़ी जानकारियां साफ दिखाई दे रही है। बिना मिटाए और छिपाए बिना ही बैंक के इन पेपरों को रद्दी में बेच दिया गया। जिसके बाद इन्हीं पेपरों की प्लेट बनाई गई। खबरों की माने तो य तस्वीर किसी भीड़भाड़ वाले इलाके की बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
प्लेट पर खाना है और उसके नीचे बैंक डिटेल्स साफ पढ़ी जा रही हैं। इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। कई यूजर्स बैंकों से सवाल कर रहे है कि आखिर कैसे ग्राहकों की निजी जानकारी वाले कागजात कबाड़ में जा रहे है। साथ ही वो स्ट्रीट फूड सेलर तक कैसे पहुंच गए।
कोई अकाउंट खाली कर दे तो जिम्मेदार कौन?
एक यूजर ने लिखा, “बैंकों को जवाब देना चाहिए कि संवेदनशील जानकारी वाले दस्तावेज रीसाइक्लिंग में कैसे बेच दिए गए।” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “अगर कोई इस प्लेट से जानकारी लेकर किसी का अकाउंट खाली कर दे तो जिम्मेदार कौन होगा?”