UttarakhandhighlightPithoragarh

उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रेकिंग पर लगी रोक, 29 जून तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, खराब मौसम के चलते लिया फैसला

प्रदेश में आज यानि की 25 जून से मानसून की एंट्री हो गई है। जिसे देखते हुए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रेकिंग पर आगामी 30 जून तक रोक लगा दी है। बता दें आने वाले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

29 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा अवकाश

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी रीना जोशी के मुताबिक 30 जून तक उपजिलाधिकारियों और पर्यटन विभाग को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा खराब मौसम को देखते हुए आगनबाड़ी केंद्रों में 29 जून तक अवकाश घोषित किया गया है। पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 26 से 29 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।

26 तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार और सोमवार को बारिश का ऑरेंज जारी किया गया है। जिसे देखते हुए देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनिताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपद में कहीं–कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश के आसार हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button