तमिलनाडु में तंबाकू-गुटखा पर लगा बैन फिलहाल जारी रहेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में गुटखा और अन्य तंबाकू आधारित उत्पादों की बिक्री, निर्माण और परिवहन पर आगले एक साल तक रोक लगाने का फैसला किया गया है।
- Advertisement -
अगले साल तक रहेगा बैन
राज्य में गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री, भंडारण, निर्माण पर रोक जारी रहेगी। इस पर लगे प्रतिबंध को 23 मई से अगले एक साल के लिए बढ़ा दिया है। इस बात की जानकारी खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने दी है। बता दें कि इस साल अप्रैल में सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें तमिलनाडु में गुटखा और अन्य तंबाकू आधारित उत्पादों की बिक्री, निर्माण और परिवहन पर रोक लगाने वाली मई 2018 की अधिसूचना को रद्द कर दिया गया था।
नागरिकों की हेल्थ पहले- कोर्ट
तमिलनाडु सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अतिरिक्त महाधिवक्ता अमित आनंद तिवारी ने न्यायमूर्ति के.एम. जोसेफ से कहा था कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और गुटखा और अन्य तंबाकू आधारित उत्पादों की बिक्री पर अभी भी बैन जारी रहेगा। कोर्ट का स्पष्ट मानना है कि नागरिकों की हेल्थ पहले जरूरी है।