हाल ही में तालिबान ने नया फरमान जारी किया है। इस फरमान के अनुसार तालिबान ने फोटो या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसका मतलब साफ है कि अब अफगानिस्तान के लोग किसी की भी फोटो या वीडियो नहीं ले पाएंगे। यदि वहां के लोग इन नियमों का उल्लंघन करेंगे तो शरीयत के कानून के तहत उन्हें सजा दी जाएगी और हुक्मरानों के द्वारा जेल भेज दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर रखेंगे पैनी नजर
तालिबान के हुक्मरान सोशल मीडिया पर भी अपनी पैनी नजर जमाए रखेंगे। यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उसे दंडित किया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीर अपलोड करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे तालिबान के अधिकारियों द्वारा जेल भेज दिया जाएगा और शरीरयत के कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।
दो दिन पहले दो लोगों को मारी गोली
बता दें कि अपनी सजाओं को लेकर कुख्यात तालिबान ने दो दिन पहले स्टेडियम में सार्वजनिक रुप से दो लोगों को मौत की सजा दी थी। स्टेडियम में एक व्यक्ति को आठ और दूसरे को सात गोलियां मारी गई थी। जिसके बाद एम्बुलेंस से दोनों शवों को भेज दिया गया था। तालिबान के पिछले शासन में भी कई लोगों को सार्वजनिक रूप से कोड़े-पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता था।