Dehradunhighlight

अनिल बलूनी को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का समर्थन, गांव में मनाएंगे दिवाली

देहरादून : राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की ओर से शुरू की गई ‘अपना वोट अपने गाव’ मुहिम को व्यापक समर्थन मिल रहा है। बलूनी ने अपने मूल गांव की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर अपील की थी कि हमें देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और रीति- रिवाजों के संरक्षण को एकजुट होना चाहिए जिसमें उनको कई दिग्गजों और बॉलीवुड अभिनेत्री हिमारी भट्ट का समर्थन मिला. जिसके बाद अब उत्तराखंड के मंत्रियों का भी बलूनी को समर्थन मिलना शुरु हो गया है.

इसी क्रम में आज उत्तराखंड के शिक्षा और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने बलूनी को समर्थन देते हुए एक वीडियो जारी किया है. अरविंद पांडे ने कहा कि प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति को बचाने और पलायन रोकने के लिए श्री अनिल बलूनी जी का यह अभियान सराहनीय है। उन्हें सह्रदय शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।

अरविंद पांडे ने कहा कि वो अनिल बलूनी की पहल का समर्थन करते हुए त्यौहार-पर्व दुर्गम क्षेत्र के गांव बेतालघाट विकासखंड के धारी खैरनी गांव निवासियों के साथ मनाएंगे.

Back to top button