दिल्ली में बैठक के बाद आज भाजपा ने हरिद्वार खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है गौर हो कि बीते दिनों विधायक चैंपियन का विवादित वीडियो वायरल हुआ था जिससे उत्तराखंड में हड़कंप मच गया था और साथ ही राजनीतिक भूचाल आ गया था।
वहीं इसके बाद उत्तराखंड में बढ़ते रोष को देखते हुए राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने और साथ ही अजय भट्ट ने विधायक पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी और वीडियो पर उनसे जवाब तलब किया था, जिसके बाद आज उन पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
चैंपियन को पार्टी से बाहर करने के बाद अनिल बलूनी ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि भाजपा विधायक के विवादित वीडियो का पार्टी ने संज्ञान लिया और उन पर कार्रवाई की गई है. इसके बाद सोशल मीडिया पर अनिल बलूनी को बधाई देने वालों का तांता लग गया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि यह राज्य लंबे आंदोलन, शहादत और संघर्ष से मिला है। हमारी माताओं, बहनों, नौजवानों और बुजुर्गों ने सड़कों पर उतरकर यह राज्य प्राप्त किया। अपनी पहचान और अस्मिता के लिए यहां की महान जनता ने बहुत कुछ सहा, जिसका शायद आंदोलनों के इतिहास में उदाहरण भी न मिले. मैं पुनः अपने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं।