Big NewsUdham Singh Nagar

बेक्रिंग : सीएम त्रिवेंद्र रावत की PC में पहुंचे पत्रकार की स्क्रीनिंग से हड़कंप, प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित

appnu uttarakhand newsउधम सिंह नगर : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की आज उधमसिंह नगर में प्रेस वार्ता थी। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे एक पत्रकार की स्कीनिंग की गई तो उससे हड़कंप मच गया। वहीं सीएम की प्रेस वार्ता स्थगित कर दी गई।

पत्रकार की स्क्रीनिंग से हड़कंप, प्रेस वार्ता स्थगित

आपको बता दें कि आज उधमसिंह नगर में मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। इससे पहले सीएम हल्द्वानी पहुंचे और वहां कोरोना को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा की बैठक ली। वहीं इसके बाद सीएम उधमसिंह नगर पहुंचे जहां सीएम की पीसी थी। हॉल में जाने से पहले सीएम समेत तमाम मंत्रियों-नेताओं और पत्रकारों की स्क्रीनिंग की गई लेकिन पीसी से पहले एक दैनिक अखबार के पत्रकार की स्क्रीनिंग से मौके पर हड़कंप मच गया। पत्रकार की स्क्रीनिंग करने पर उसका बॉडी तापमान हाई निकला। गर्मी अधिक होने के कारण अंदेशा जताया गया कि शायद बाहर गर्मी के कारण पत्रकार के शरीर का तापमान बढ़ा होगा लेकिन काफी देर इंतजार के बाद भी पत्रकार के शरीर का तापमान जस का तस रहा। वहीं पत्रकार को तुरंत होम क्वॉरेंटाइन किया गया और सैंपल लिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता स्थगित की गई…

Back to top button