Entertainment

फिल्म Bajrangi Bhaijaan 2 की स्क्रिप्ट हुई पूरी, बस इस वजह से मूवी में आ रही है रुकावट

सलमान खान(Salman Khan) की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) जब रिलीज़ हुई थी तब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। हाल ही में इस फिल्म के सीक्वल( Bajrangi Bhaijaan 2) की खबर सामने आई थी। ऐसे में अब फिल्म के सीक्वल पर एक अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की माने तो फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। लेकिन इस वजह से फिल्म को बनाने में रुकावट आ रही है।

BAJRANGI BHAIJAAN

Bajrangi Bhaijaan 2 के लिए Salman Khan की हां का इंतजार

ख़बरों की माने तो फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ पर काम चल रहा है। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। लेकिन इस फिल्म के लिए अभी तक सलमान खान की मंजूरी नहीं मिल पाई है।

दरअसल एक प्रचार कार्यक्रम में निर्माता केके राधामोहन ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया की ‘बजरंगी भाईजान 2’ की स्क्रिप्ट रेडी है। जल्द ही कहानी सलमान को सुनाई जाएगी। फिल्म के लिए सलमान की सहमति के बाद ही शूटिंग शुरू की जाएगी। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो गए।

Bajrangi Bhaijaan 2

2021 में फिल्म के सीक्वल का हुआ था ऐलान

बजरंगी भाईजान के सीक्वल की घोषणा साल 2021 में सलमान खान ने की। उन्होंने बताया की फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है।कथित तौर पर ‘पवन पुत्र भाईजान’ फिल्म का नाम रखा गया है। खबरों की माने तो इस फिल्म के लिए पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। कहा जा रहा है की करीना कपूर की जगह पूजा हेगड़े को फिल्म के सीक्वल में लिया गया है।

Back to top button