देहरादून: सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को बाॅक्स आॅफिस पर बड़ी सफलता मिली। लेकिन, अब बजरंगी ही उनके विरोध में उतर आए हैं। देहरादून में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सलमान खान का पुतला दहन किया और बिग बाॅस शो बंद करने मांग की। उनका आरोप है कि शो में भारतीय संस्कृति का तहस-नहस करने का काम किया जा रहा है।
बिग बॉस शो को लेकर संत समाज में भी उबाल है। बजरंग दल के कार्यक्रर्ताओं ने भी सलमान खान का पुतला फूंका और बिग बॉस शो के खिलाफ नारेबाजजी कर शो बंद करने की मांग की। हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और महामंत्री महंत हरिगिरी ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के शो बिग बॉस का प्रसारण बंद करने की मांग उठाई।
नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि बिग बॉस में भारतीय संस्कृति को नष्ट करने जैसी गतिविधियां दिखाई पड़ रही हैं। इस तरह के शो समाज को विघटन की और ले जाते हैं। शो के माध्यम से कलाकार लगातार लड़ाई झगड़ा दिखाकर अन्य परिवारों में भी मतभेद जैसी स्थितियों को पैदा कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म कलाकार सलमान खान और शो के निर्देशक से शो का प्रसारण बंद करने की मांग करते हुए कहा कि इसे तत्काल बंद कर दें।