पहलवान रेलवे में अपनी नौकरी की जिम्मेदारी को देखते हुए वापस लौट गए हैं हालांकि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ उनका आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। वहीं अब इस मामले पर बजरंग पूनिया ने आंदोलन के खिलाफ बोलने वालों पर निशाना साधा है।
बजरंग ने ट्वीट कर साधा निशाना
बजरंग ने ट्वीट में लिखा कि- “हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गए हैं। हमारी जिंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज है। अगर नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे। नौकरी का डर मत दिखाइए।“
आंदोलन से पीछे हटने वाली खबरों का खंडन
वहीं इस ट्वीट से पहले बजरंग ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होनें आंदोलन खत्म करने वाली अफवाहों का खंडन करते हुए लिखा कि
“इससे पहले बजरंग ने आंदोलन से पीछे हटने वाली खबरों का खंडन किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था- आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं। ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं। हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर भी झूठी है। इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।“