बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने दाखिल किया नामांकन पत्र
बागेश्वर विधानसभा उपचुनावों के लिए पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
नामांकन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुबोध लाल साह, पूर्व जिला अध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट मौजूद रहे।
पार्वती दास ने किया जीत का दावा
नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत का दावा किया है। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी बागेश्वर उपचुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की मृत्यु के बाद से सीट खाली हो गई थी।