
Badrinath Dham Doors Opening Date 2026: आज यानी 23 जनवरी 2026 को वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान किया जाएगा।
बता दें कि गुरुवार को डिम्मर से डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के सदस्य गाडू घड़ा के साथ ऋषिकेश पहुंचे। जहां आज यानी शुक्रवार को पुजारी गाडू घड़ा लेकर नरेंद्रनगर राज दरबार के लिए रवाना होंगे। जहां पर परंपरा अनुसार भगवान बदरीविशाल धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होगी।
आज बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि का होगा ऐलान- Badrinath Dham Doors Opening Date 2026
वसंत पंचमी के अवसर पर परंपरा अनुसार आज नरेंद्रनगर राजमहल में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान किया जाएगा। श्रीबदरीश डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने बताया कि वसंत पंचमी की सुबह डिमरी पुजारी ऋषिकेश से नरेंद्र नगर राजदरबार गाडू घड़ा लेकर पहुंचेंगे।
जहां पूजा के बाद महाराजा मनुजेंद्र शाह पंचांग भगवान बदरीविशाल के कपाट खुलने, भगवान के महाभिषेक में प्रयुक्त होने वाले लिए तिलों के तेल को पिरोने और गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथि घोषित करेंगे।