Chamolihighlight

बदरीनाथ धाम में शादी के बंधन में बंधा ऑस्ट्रेलियाई जोड़ा, हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

Breakinh uttarakhand newsबदरीनाथ : भारत में दुनिया के कौने कौने से लोग घूमने आते हैं और कई विदेशी लोगों को तो भारत और देवभूमि की वादियां, संस्कृति इतनी भा गई कि वो यहीं के हो बैठे. कई विदेशी महिलाओं औऱ पुरुषों ने भारतीय युवक-युवतियों से शादी की.

वहीं ऐसा ही एक शादी के साक्षी बने बदरीनाथ धाम में मौजूद पंडित और लोग. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के एक जोड़े पाउलो और क्यारा ने बदरीनाथ धाम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए. दोनों विदेशियों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों भगवान विष्णु के भक्त हैं। दोनों आज बदरीनाथ धाम में शादी के बंधन में बंधे जिसके कई लोग साक्षी बने. जोड़े ने शादी के बाद वहां मौजूद लोगों का और दुकानदारों का मूंह भी मीठा कराया.

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के रहने वाले पाउलो ने बताया कि उनकी भगवान विष्णु में अटूट आस्था है, जिससे प्रभावित होकर वो बदरीनाथ धाम आए। उनकी इच्छा थी कि वह भगवान विष्णु के धाम में ही अपनी जीवन साथी कायरा के साथ शादी के बंधन में बंधें।

Back to top button