Big Newshighlight

बड़बोले चैंपियन 20 साल में नहीं सुलझा पाए 25 साल पुरानी छोटी सी समस्या

khabar ukहरिद्वार: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन। उनके बड़ेबोले बोल तो आपने सुने ही होंगे। बड़ी-बड़ी बातें करने में माहिर चैंपियन विकास के नाम पर चुप्पी साध लेते हैं। और तो और गांव का प्रधान भी विधायक के आगे कुछ बोलने से कतराते हैं। विधायक की विधानसभा का एक गांव ऐसा भी है, जहां जलभराव के कारण तालाब बना हुआ है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ख़ास बात ये है की ये समस्या पिछले 25  सालों से है और चैम्पियन 20 सालों से खानपुर विधानसभा से विधायक हैं ।

रुड़की के गांव मोहनपुर ढंढेरा में पिछले 25 सालों से हैंडपंप के आसपास जलभराव के कारण तालाब बना हुआ है। खानपुर विधानसभा के विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन लगातार चार बार यानि पिछले 20 साल से विधायक हैं। बावजूद गांव की जल भराव की समस्या को नहीं सुलझा पाए हैं। गोल भट्टा के लोग जल भराव को लेकर बहुत परेशान हैं। स्थिति यह है कि सड़क पर नाली तक नहीं बनी है। जलभराव से बने तालाब के पानी में गंदगी जमा है।

हैंडपंप के आसपास इकट्ठा पानी में लंबे-लंबे कीड़े तैरते नजर आने लगे हैं। वहीं कई लोग चोटिल हो चुके हैं। कुछ लोगों की इसमें गिरने से मौत भी हो चुकी है। गांव में पानी भरने से मच्छर पूरे गांव में बीमारी फैला रहे हैं। इस मामले को लेकर जब विधायक और ग्राम प्रधान से पूछा गया, तो वो कैमरे से बचते नजर आए। सवाल ये है कि बीव साल से विधायक चैंपियन बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं। विकास के भी दावे करते हैं, लेकिन विकास कहीं धरातल पर नजर नहीं आता।

Back to top button