जम्मू कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में हमारा एक जवान शहीद हुआ है। साथ ही अखनूर सेक्टर में भी पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में हमारे दो जवान घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवान छोटी सी उम्र में देश के लिए शहीद हो गए. शहीद जवान बागडोगरा, पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जीलिंग ज़िले में स्थित शहर के निवासी थे. बेटे की शहादत की खरब से परिवार में कोहराम मच गया है औऱ पूरे शहर में शोक की लहर है.
सेना के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 5 बजकर 50 मिनट से सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई। भारत ने पाकिस्तान के सामने LOC पर किए जाने वाले संघर्ष विराम का मुद्दा उठाया है। 370 को हटाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की घटनाएं तेज हो गई हैं।