highlightUttarkashi

उत्तरकाशी से बुरी खबर : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 5 लोग थे सवार

accident in uttarakhandउत्तरकाशी से बुरी खबर है। जानकारी मिली है कि बड़कोट थाना क्षेत्र के नौगावँ-पुरोला मोटर मार्ग में बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमे दो लोगों की मौत की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार बड़कोट के नौगांव-पुरोला मार्ग में हुडोली के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे 5 लोग सवार थे। मिल जानकारी के अनुसार इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। वहीं घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया गया और साथ ही शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर हादसे का असल कारण क्या है।

Back to top button