BageshwarBig News

उत्तराखंड से बुरी खबर : अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन

big road accident

बागेश्वर- लॉकडाउन के खुलते ही उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ एक बार फिर से गति पकड़ रहा है। जी हां आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली गई है। वहीं बुरी खबर बागेश्वर से है जहां हल्द्वानी से बागेश्वर आ रहा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हो गया. जानकारी मिली है कि ट्रक अनियंत्रितो हकरा 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए । इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार की सुबह 5:30 बजे का बताया जा रहा है जब एक ट्रक हल्द्वानी से बागेश्वर की तरफ आ रहा था। ट्रक पौड़ी बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसमे एक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में दो लोग सवार थे जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं गोविंद सिंह पुत्र हरीश सिंह निवासी हरसिंगियाबगड़ उम्र 47 साल, गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Back to top button