- Advertisement -
सितारगंज : आखिर कब तक सरकारी तंत्र का खामियाजा आम जनता भुगतेगी। आखिर कब तक बिजली विभाग की लापरवाही का हर्जाना आम जनता और गरीब जनता भुगतेगी। आपको याद होगा की बीते दिन एक निजी लैब में काम करने वाले 27 साल के युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं एक बार फिर ऐसी ही बुरी खबर सितारगंज से सामने आई है।
जी हां सितारगंज में एक निजी कम्पनी के केवल आपरेटर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी, जिस समय वह केवल लाइन लगाने खम्बे पर चढ़ा था। उस समय बिजली सप्लाई जारी थी। वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। केवल ऑपरेटर नगर के ही वार्ड संख्या छः का रहने वाला था। उसका नाम नरेश कश्यपउम्र 20 साल बताया जाता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ डाक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सुचना उसे परिजनों को मिलते ही उसके घर में कोहराम छा गया। सवाल वही है कि आखिर इतनी लापरवाही कैसे?