चमोली : रविवार को चमोली से बुरी खबर है. दरअसल चमोली में एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमे दस लोगों के मरने की खबर है। वहीं वाहन में 18 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिसमे से 6 गंभीर घायल हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि वाहन सवार सभी लोग अंत्येष्टी में शामिल होने जा रहे थे।
हादसा चमोली जिले के देवाल-घेस मोटरमार्ग में हुआ. वाहन यात्रियों से भरा मैक्स वाहन वलाण से देवाल की ओर आ रहा था। जैसे ही वाहन गांव से दो किमी दूर काली ताल के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई जा गिरा। हादसे में दस लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, एसडीएम थराली के मुताबिक वाहन में 18 से ज्यादा लोग सवार थे।
बता दें, शनिवार रात को वलाण गांव के पद्म सिंह पटाकी की देवाल के एक होटल में मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव के कुछ लोग आज सुबह उनके अंतिम संस्कार के निकले थे। फिलहाल, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है।